Chaibasa News : डीन मानविकी बने टीआरएल के प्रभारी विभागाध्यक्ष
कोल्हान विश्वविद्यालय के छह विभागाध्यक्षों को किया गया पदस्थापन, हिंदी विभागाध्यक्ष को उर्दू विभाग का अतिरिक्त प्रभार
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभागाध्यक्ष के रूप में पदस्थापन करने का निर्देश कुलपति प्रो. डॉ अंजिला गुप्ता ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें गणित, बंगाली, जंतु विज्ञान, भूगोल, मानव विज्ञान एवं भूगर्भ विज्ञान के छह प्रोफेसरों का पदस्थापन किया गया है. इसमें गणित विभागाध्यक्ष के पद पर एसोसिएट प्रोफेसर को विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं पांच अन्य विभागों की जिम्मेदारी असिस्टेंट प्रोफेसर को इंचार्ज हेड बनाया गया है. साथ ही, हिंदी विभागाध्यक्ष को उर्दू विभाग का हेड इंचार्ज बनाया गया है. केयू के मानविकी के डीन डॉ तपन कुमार खानरा को केयू के बांग्ला विभाग के फैकल्टी मेंबर बनाया गया है. साथ ही उन्हें टीआरएल ट्राइबल रीजनल लैंग्वेज के विभागाध्यक्ष के रूप में पदभार दिया गया है.
कौन किस विभाग के प्रभारी बने:
घाटशिला कॉलेज के गणित विभाग के एसोसिएट प्रो डॉ प्रमोद गुप्ता को केयू के पीजी गणित विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया. बहरागोड़ा कॉलेज के डॉ तपन मंडल को पीजी बांग्ला विभाग का इंचार्ज बनाया गया है. केयू के जंतु विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रो डॉ नितिन महतो को इसी विभाग का इंचार्ज बनाया गया है. केयू के भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रो डॉ सुनीता कुमारी को इसी विभाग का हेड बनाया गया है. वहीं केयू के पीजी एंथ्रोपॉलोजी विभाग की असिस्टेंट प्रो डॉ मीनाक्षी मुंडा को इसी विभाग का हेड बनाया गया है. वहीं केयू के पीजी भूगर्भ विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रो श्रीमंत रे को इसी विभाग का हेड के रूप में पदस्थापित किया गया है.डॉ बीके सिंह सरायकेला-खरसावां मॉडल महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज बनाये गये
चाईबासा. डिग्री कॉलेज मझगांव के असिस्टेंट प्रो. डॉ बिनय कुमार सिंह को सरायकेला खरसावां मॉडल महाविद्यालय के प्रो. इंचार्ज के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा स्थानांतरित किया गया. कॉलेज में पूर्व प्रो. इंचार्ज के रूप में डॉ. मानदेव प्रसाद अपनी सेवा प्रदान कर रहें है. हालांकि डिग्री कॉलेज मझगांव में कामर्स विभाग में विद्यार्थी नामांकित नहीं हैं. बावजूद इसके इस कॉलेज में प्रो. इंचार्ज के पद पर विश्वविद्यालय ने उन्हें पदस्थापित किया था. जहां वे अपनी मेधा का कोई उपयोग नहीं कर पा रहे थे. केवल कार्यालय व प्रशासनिक जिम्मेदारी ही में वे सेवा दे रहे थे. वहीं डॉ बीके सिंह भी केयू के पूर्व वित्त पदाधिकारी रहें चुके हैं. जाे को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर में कॉमर्स के प्रो. रह चुके हैं.लंबित मानदेय के भुगतान की मांग पर हड़ताल पर गये व्यावसायिक प्रशिक्षक
चाईबासा. जिले के सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालयों में कार्यरत लगभग 111 प्रशिक्षकों का बकाया मानदेय 3 से 7 माह का लंबित है. लंबित मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर शनिवार से व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी. व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने बताया कि हमलोगों को सात माह से मानदेय नहीं मिला है. साथ ही सात साल से मानदेय में कोई वृद्धि नहीं हुई है. हमलोग प्लस टू विद्यालयों के बच्चों को 10 साल से कंप्यूटर का प्रशिक्षण दे रहे हैं. इस संबंध में कई बार अनुरोध किया गया, परंतु हमलोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है. निराश होकर प्रशिक्षकों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
