Chaibasa News : पांच गांवों में सौर जलमीनारों से ग्रामीणों को मिलेगा स्वच्छ पानी

गुवा : गंगदा से जामकुंडिया तक सौर जलमीनारों की सौगात

By ATUL PATHAK | October 18, 2025 11:29 PM

गुवा.

””””जल ही जीवन है अभियान के अंतर्गत गुवा अयस्क खदान (सेल) के सीएसआर प्रबंधन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पांच नवनिर्मित सौर जलमीनारों का उद्घाटन किया गया. यह पहल क्षेत्र में स्वच्छ जल आपूर्ति और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

उद्घाटन समारोह की शुरुआत गंगदा गांव से हुई और समापन बड़ा जामकुंडिया गांव में हुई. इस दौरान सेल के कार्यकारी निदेशक कमल भास्कर ने सभी जलमीनारों का औपचारिक उद्घाटन किया. इस परियोजना के अंतर्गत गंगदा, घाटकुरी, डुइया, छोटा जामकुंडिया और बड़ा जामकुंडिया गांवों में सौर ऊर्जा से संचालित जलमीनारों की स्थापना की गयी है. इन जलमीनारों से स्थानीय ग्रामीणों को स्वच्छ और निरंतर पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान संभव हो सकेगा. साथ ही, यह पहल सौर ऊर्जा के उपयोग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देगी. कार्यक्रम में एसपी दास (जीएम-खान), डॉ. टीसी आनंद (जीएम-इ एंड एल), राजू सांडिल (मुखिया, गंगदा पंचायत), लागुरा देवगम (मानकी), रुबेन (मुंडा, जामकुंडिया) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है