Chaibasa News : ग्रामीणों ने रोलाडीह से बालू लदे वाहन ले जाने पर रोक लगायी
तांतनगर : दिन-रात बालू के अवैध परिवहन से ग्रामीण परेशान, बैठक की
प्रतिनिधि, तांतनगर
तांतनगर प्रखंड के रोलाडीह में गुरुवार को ग्रामीण मुंडा बिरेन्द्र कालुंडिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. गांव से होकर बालू लदे ट्रैक्टर गुजरने पर रोक लगाने सहित सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि बालू माफिया नदी से बालू का खनन कर ट्रैक्टर रोलाडीह गांव से ले जाते हैं. दिन-रात ट्रैक्टरों के चलने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. हमेशा दुर्घटना की आशंका रहती है. रात में ट्रैक्टरों के चलने से ग्रामीणों की नींद खराब होती है. धूल से घर को नुकसान पहुंच रहे है. इससे ग्रामीणों का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
ग्रामीण मुंडा को सूचना दिये बिना जंगल से लकड़ी नहीं ले सकेंगे
ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को बंधक बनाने की चेतावनी दी. गौरतलब हो कि प्रतिदिन रात 30-40 ट्रैक्टर गांव से होकर गुजरता है. बैठक में ग्रामीण मुंडा को बिना सूचना दिये जंगल से लकड़ी ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया. बैठक में किसी भी खेत से मालिक को बिना सूचना दिये बिना ट्रैक्टर से मिट्टी ले जाने पर रोक लगायी गयी. मालिक से सहमति होने के बाद ट्रैक्टर से मिट्टी ले जा सकते हैं. ग्रामीण मुंडा ने कहा कि सामाजिक सौहार्द्र को बनाये रखने सबकी जिम्मेदारी है. बैठक में अर्जुन बारी, संजीत देवगम, रामचरण बोदरा, डाकुआ भोलानाथ पान समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
