Chaibasa News : महामारी से निजात को वनभुजनी पूजा की
चाईबासा : उरांव समाज ने रात में घर के बाहर खाना पकाकर खाया
चाईबासा. चाईबासा की बरकंदाज टोली में बुधवार को उरांव समाज की ओर से वनभुजनी पूजा का आयोजन किया गया. पाहन फागू खलखो व उनके सहयोगी दुर्गा कुजूर, मंगरु टोप्पो, संजय कुजूर, सुनील बरहा ने पूजा करायी. वहीं रात में पाहन ने महामारी को दूर करने के लिए उरांव समाज के अखाड़े में पूजा की. रात में मुहल्ले के लोगों ने घरों के बाहर खाना पकाकर खाया. इसके बाद हंडी को आंगन में छोड़ दिया गया. रात को मोहल्ले के बच्चों ने निर्वस्त्र होकर हाथ में डंडा लिए पूरा मुहल्ले का भ्रमण कर हंडियों को फोड़ दिया. इसके बाद सभी बच्चे नदी में स्नानकर घर लौटे. इस मौके पर बानटोला के मुखिया लालू कुजूर, शंभू टोप्पो, राजेंद्र कच्छप, सीताराम मुंडा, खुदिया कुजूर, सुखदेव मिंज, पटेल टुट्टी, कर्मा कुजूर, तेजो कच्छप, कृष्णा टोप्पो, जगरनाथ टोप्पो, विक्रम लकड़ा, शंकर कच्छप, लखन टोप्पो, कृष्णा तिर्की, टियाल खलखो, हुरिया बरहा,बंधन खलखो, उमेश मिंज, सुनील खलखो, सीताराम लकड़ा, बिरसा लकड़ा, पिंटू कच्छप, नवीन कच्छप, कालिया कुजूर, भोला कच्छप, जगरनाथ कुजूर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
