Chaibasa News : पारंपरिक खेल व संस्कृति को बचाने के लिए जुटे आदिवासी

किरीबुरु. आदिवासी कल्याण केंद्र में उपरुम 2.0 का शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 12:09 AM

गुवा.सारंडा में किरीबुरु आदिवासी कल्याण केंद्र की ओर से आयोजित और सेल-बीएसएल-किरीबुरु से प्रायोजित उपरुम 2.0 आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का शनिवार को शुभारंभ हुआ. इसका उद्देश्य आदिवासी पारंपरिक खेलों व संस्कृति को बढ़ावा देना है. पहले दिन किरीबुरु फुटबॉल मैदान में पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ. इसमें सेकोर, चुर, कितेगलांग जैसे रोमांचक खेल शामिल रहे. नोवामुंडी प्रखंड के प्रतिभागियों ने खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

रविवार को आदिवासी कल्याण केंद्र में आदिवासी पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक अनुष्ठान, पारंपरिक भोजन और कला की प्रदर्शनी होगी. आदिवासी संस्कृति व परंपराओं की झलक दिखेगी.

शनिवार को कार्यक्रम में कमलेश राय, सीजीएम (खान), केआईओएम, धीरेंद्र मिश्रा सीजीएम (एचआर), जेजीओएम, एसएस साह सीजीएम (मेंटेन), जेजीओएम, न्यू सोनकुसरे, जीएम (इलेक्ट्रिकल),एस सिदार जीएम (टेलीकॉम/आईटी),सुकरा हो जीएम (मैक-सर्विसेज),जीसी हेम्ब्रम जीएम (बोलानी आयरन माइन),रमेश सिन्हा एजीएम (एचआर) प्रभारी सीएसआर,बी बासा उप प्रबंधक (सीएसआर), प्रदीप कुमार चातर एसीटी (सीएसआर) आदि मौजूद थे. मुखिया पार्वती कीड़ो, लिपि मुंडा सहित आदिवासी कल्याण केंद्र केरमेश लागुरी, गोपी लागुरी, जॉन पुरती, शुभनाथ हेम्ब्रम, हीरालाल सुंडी और अन्य शामिल रहे.

पारंपरिक खेलों के परिणाम

डोना पु बाई : केराई, सोमवारी बिरुवा, सुषमा सुंडीबाघ बकरी (महिला) : बिलायची सुंडी, गुलांची बिहू, ऐश्वर्या लागुरी

बाघ बकरी (पुरुष) : कोंटा हेस्सा, गोमिया लोम्गा, राहुल नायकतेला गुटी : सुशांती जामुदा, शुभम हेस्सा, मीनाक्षी बिरुवा.

तीरंदाजी (पुरुष) : कीता मोहन उत्पाद, बिरसा टोरकोड, महेश्वर मारला.

तीरंदाजी (महिला) : सोमवारी होनहागा, सुमिता चातोम्बा, सुनीता मुंडा.

कीते गलांग : गुलाब वती चातर, सलोनी भुइयां, सुषमा सुन्डी.

हांडी फोड़ : अंजलि बिरुवा, मुक्ता गागराई, सुदगम सिरका.

ड्राइंग (यूकेजी से कक्षा 2 तक) : अमन बिरुआ, स्वांसी कुमारी, सुभाष बिरुली.

कक्षा 3 से 5 तक : गौरव नायक, मनोहर मुंडा, तनुष्का सुंडी.

कक्षा 6 से 7 तक : कंचन साव, पूजा बिरुवा, ज्योति बिरुवा.

चूर प्रतियोगिता : सिया हारा बू सहसेना, शिरीमाली ग्रुप 3, मस्कल हुनु बू सहसेना, बालेब सागेन.

सेकोर : तज्जिलिंग रोबदोसाई, सिरजोन टीम नोवामुंडी, टोटोपोसी सेकोर टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है