Chaibasa News : एकजुटता ही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत

जगन्नाथपुर : अटल स्मृति वर्ष के तहत भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, वक्ता बोले

By AKASH | December 29, 2025 11:38 PM

प्रतिनिधि, जगन्नाथपुर जगन्नाथपुर भाजपा कार्यालय परिसर में सोमवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा मुख्य अतिथि थीं, जबकि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेन्द्र सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाना तथा संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना था. सम्मेलन में वक्ताओं ने संगठन की एकजुटता और निष्ठा को भाजपा की सबसे बड़ी ताकत बताया. पूर्व सांसद ने सरकार पर साधा निशाना: पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में झारखंडियों के अधिकारों को व्यवस्थित रूप से छीना जा रहा है. सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने की घटना पर उन्होंने सरकार को संवेदनहीन बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार आदिवासी एवं मूलवासी हितों की अनदेखी कर रही है. कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने वाले दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय दबावों के बावजूद परमाणु परीक्षण कर भारत का गौरव बढ़ाया और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी योजनाओं से गांवों को नयी दिशा दी. इनकी रही उपस्थिति : कार्यक्रम में अजीत सिंह, आसना बिरुवा, परमेश्वर महतो, अर्जुन सरदार, राई भूमिज, रानी तिरिया, सुशीला नायक, सत्यपाल बेहरा, हरीश पान, सुबीर पान, चर्चिल केराई, रविराज दास, विष्णु गुप्ता, प्रफुल्ल महाकुड़, सुकेश सिंह, बिरबल हेस्सा, कानूराम मुंडा, विनोद मुंडा, मानसिंह चाम्पिया, घनश्याम कोड़ा, गोने सिंकु, सुभाष कोड़ा, चरन कोड़ा, अनुज जेराई, चाणक्य जेराई, मानसिंह तिरिया, पप्पू बेहरा, लालमोहन पान, राणा बोस, रवि सामड, उषा सिंकू, चन्दा देवी, संजीव राय, प्रभात प्रधान, धर्मेंद्र झा, दुष्यंत खिलार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.अटलजी ने झारखंडियों को दी पहचान : मधु कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि वर्ष 2000 में झारखंड राज्य का गठन अटल जी की ऐतिहासिक देन है. उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस सरकार जनता से किये वादों को पूरा करने में विफल रही है. गरीबी दूर करने की योजनाएं कागज तक सीमित हैं. मुख्य वक्ता देवेन्द्र सिंह ने अटल जी को संवेदनशील कवि, साहसी नेता और सच्चे राष्ट्रभक्त के रूप में याद करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को निःस्वार्थ भाव से पार्टी सशक्तीकरण में योगदान देना चाहिए. नोआमुंडी मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन गोप ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन का सिपाही है. शंभू हाजरा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की अनुशासन और निःस्वार्थ कार्यशैली के कारण ही केंद्र की सत्ता में है. कार्यक्रम के दौरान रेशमी कुमारी और ब्रजमोहन सिंकू ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सम्मेलन में जैंतगढ़ मंडल अध्यक्ष अर्जुन सरदार और नोआमुंडी मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन गोप का सम्मान भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है