Chaibasa News : खरकई नदी संगम से बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, केस दर्ज
माइनिंग इंस्पेक्टर व ओपी प्रभारी ने छापेमारी की
तांतनगर. तांतनगर ओपी क्षेत्र के खरकई नदी संगम से बालू के अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. ट्रैक्टर को तांतनगर ओपी परिसर लाया गया है. माइनिंग इंस्पेक्टर निखिल दास ने कहा कि ट्रैक्टर के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, चाईबासा माइनिंग इंस्पेक्टर निखिल दास व ओपी प्रभारी पीयूष नाग ने छापेमारी कर नदी से बालू के अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. वहीं, ट्रैक्टर चालक व मजदूर भाग गये. जब्त दोनों ट्रैक्टर में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है. पुलिस इंजन नंबर को ट्रेस कर मालिक का पता लगाया जा रहा है. माइनिंग इंस्पेक्टर व ओपी प्रभारी की संयुक्त छापेमारी में दो ट्रैक्टर जब्त करने से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है. ज्ञात हो कि तांतनगर के इलिगाड़ा, सिनी, सिदमा, तांतनगर, डोबरोबासा, काठभारी, टोंटो, रोलाडीह आदि क्षेत्रों में बालू के अवैध खनन बड़े पैमाने पर होता है. ये क्षेत्र बालू माफियाओं के लिए हमेशा से सॉफ्ट टारगेट रहता है. ओपी प्रभारी पीयूष नाग ने बताया कि बालू खनन बिल्कुल नहीं होने दिया जायेगा. खनन करते हुए पकड़े जाने पर ट्रैक्टर व मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
