Chaibasa News : आनंदपुर में बोलेरो व टेंपो में सीधी भिड़ंत, महिला समेत दो गंभीर

बोलेरो में सवार दो लोग बाल-बाल बचे, पुलिस ने वाहनों को किया जब्त

By ATUL PATHAK | December 16, 2025 11:14 PM

आनंदपुर/मनोहरपुर.

आनंदपुर थाना के जीरो किमी सरगीडीह गांव के समीप मंगलवार शाम करीब छह बजे यात्रियों से भारी टेंपो व बोलेरो में सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें इसमें टेंपो चालक मथुरापोस निवासी विद्याधर महतो (37) व सब्जी विक्रेता अलोमनी देवी (48) गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक विद्याधर महतो मंगलवार को आनंदपुर में लगने वाली साप्ताहिक हाट से यात्रियों को लेकर मथुरापोस आ रहा था. इसी दौरान जीरो किमी के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो से सीधी टक्कर हो गयी. बोलेरो भीकेएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रांची की है. इस घटना में टेंपो सवार अलोमनी व चालक विद्याधर को गंभीर चोट लगी. दोनों के सिर व पैर में गंभीर चोट लगी है. बोलेरो में सवार दोनों लोग बच गये. घटना के बाद आनंदपुर पुलिस ने टेंपो और बोलेरो को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है