Chaibasa News : आदिवासी हो समाज युवा का उपरूम- जुमुर 11 जनवरी को
विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ता होंगे सम्मानित
संवाददाता, चाईबासा
हो समाज की आयोजन समिति ने 11 जनवरी 2026 को चाईबासा में होने वाले वार्षिक उपरूम-जुमुर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को हरिगुटु के महासभा कला व संस्कृति भवन में बैठक की. समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ हेस्सा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में युवा महासभा, महिला महासभा और हो राइटर्स एसोशिएसन के पदाधिकारी मौजूद रहे. पदाधिकारियों ने आयोजन की विभिन्न तैयारियों जैसे विधि-व्यवस्था, प्रशासनिक सहयोग, भोजन, रजिस्ट्रेशन, मेडिकल सेवा आदि पर विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम ‘चासोयाबु, आसुलेनाबु ओण्डो: आपासुलाबु’ थीम के साथ मनाया जायेगा. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्व-त्योहार घोषणा, थीम प्रस्तुति और मिलन संदेश प्रस्तुत होंगे. समिति ने सभी वर्गों से सामाजिक, आर्थिक और संगठनिक सहयोग की अपील की. मौके पर अंजू सामड, विमला हेंब्रम, इंदुमति हेंब्रम, रोशन रानी पाड़ेया, जवाहरलाल बंकिरा, इपिल सामड, सोमा जेराई, शांति सिदु, फुलमति सिरका, गब्बर सिंह हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
