Chaibasa News : टोंटो को मिली एंबुलेंस ग्रामीणों के लिए जीवनदायिनी बनेगी : दीपक
टोंटो : मंत्री दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों के लिए एंबुलेंस उपलब्ध करायी
झींकपानी.
परिवहन एवं भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा ने शुक्रवार को टोंटो की बुंडू, टोंटो व रेंगड़ाहातू पंचायत के ग्रामीणों के लिए एंबुलेंस का उद्घाटन किया. सुदूरवर्ती पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों की पुरानी मांग पूरी हो गयी. टोंटो के पालीसाई में मंत्री ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. एंबुलेंस सेवा टोंटो के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. मंत्री ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में भौगोलिक बाधाओं से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना चुनौती पूर्ण रहा है. एंबुलेंस अब ग्रामीणों के लिए जीवनदायिनी बनेगी. ग्रामीणों का कहना है कि जंगल क्षेत्र में बसे लोगों को अब एंबुलेंस से स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा. बीमार को समय पर सदर अस्पताल चाईबासा व स्वास्थ्य केंद्र टोंटो पहुंचाया जा सकेगा. इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम झामुमो जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, झामुमो टोंटो प्रखंड अध्यक्ष मंगल तुबिड, प्रखंड सचिव राज नारायण तुबिड, दिनेश कुमार तुम्बलिया, फुलेंद्र महतो, रामू थापा, प्रदीप लागुरी, प्रकाश लागुरी, घनश्याम लागुरी, मारतोम लागुरी, क्षेत्र के ग्रामीण मुंडा, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि समेत ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
