Chaibasa News : तीन गांवों को विकास का इंतजार

पिंगु, लोवाहातू, बोंगबोंगा गांवों बुनियादी सुविधाएं नहीं

By AKASH | November 30, 2025 11:21 PM

प्रतिनिधि, बंदगांव

अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेबो पंचायत के पिंगु गांव में बिजली, सड़क समेत बुनियादी सुविधाओं को लेकर ग्राम मुंडा शीतल मुंडा की अध्यक्षता में तीन गांव के ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से समाजसेवी सिरका टोपनो उपस्थित थे. बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि देश को आजाद हुए 78 साल हो गए. मगर आज तक पिंगु, लोवाहातू, बोंगबोंगा गांव में ना तो सड़क बनी है और ना बिजली है. यहां विद्यालय है मगर शिक्षकों की कमी है. ग्रामीणों ने कहा कि एनएच-75 पराया से पिंगु गांव होते हुए दूधकुंडी तक सात किलोमीटर सड़क की अति आवश्यकता है. सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने तथा बरसात में मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण के बीमार होने पर अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है. बीमार को खटिया पर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि बिजली के बिना क्षेत्र में विकास की कल्पना करना मुश्किल है. इस गांव में नेटवर्क की भी भारी समस्या है. ग्रामीणों ने मांग की है कि लोवाहातु, पिंगु और बोंगबोंगा में यथाशीघ्र बिजली तथा सात किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाये. सारी समस्या सुनने के बाद सिरका टोपनो ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग को मांगपत्र सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अब अपने अधिकार को समझ चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है