Chaibasa News : जगन्नाथपुर : तीन सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल घायल
सभी घायलों को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया, जहां एक की गंभीर हालत देखते हुए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया
जगन्नाथपुर. टोंटो और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की देर शाम तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में अनीश बोबोंगा, रमाकांत गोप और किशन बेहरा घायल हो गये. सभी घायलों को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया, जहां एक की गंभीर हालत देखते हुए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पहली दुर्घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ानंदा गांव के लोआपी टोला निवासी अनीश बोबोंगा बाइक से घर लौट रहे थे. बड़ानंदा-सरबिल गांव सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गयी. वे बाइक समेत गिरकर घायल हो गये. दूसरी दुर्घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अमजोड़ा गांव में पोखरिया निवासी रमाकांत गोप साइकिल से घर आ रहे थे. सामने से आ रहे ट्रैक्टर की हेडलाइट आंखों में पड़ने से उन्होंने संतुलन खोया और गिर पये. वे गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने उन्हें उपचार के लिए जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहीं तीसरी दुर्घटना टोंटो के जामडीह-कोचड़ा गांव सड़क पर पुलिया के पास डांगुवापोसी निवासी किशन बेहरा नोगड़ा बाजार हाट से बाइक पर लौट रहे थे. एस-मोड़ पर अनियंत्रित होकर बाइक सहित पुलिया में कूद गये और घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से उन्हें जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गये. सूचना पर जगन्नाथपुर पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और जानकारी ली.
साथ ही घायलों के परिजन वहां पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
