Chaibasa News : टॉप स्ट्राइकर सीकेपी को हराकर हमजा इलेवन बना चैंपियन

डांगुवापोसी. तीन दिवसीय बाला राव क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 12:14 AM

जैंतगढ़.डांगुवापोसी में डीसीसी की ओर से तीन दिवसीय बाला राव क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ. इसमें हमजा इलेवन डीपीएस की टीम विजेता और टॉप स्ट्राइकर सीकेपी की टीम उपविजेता रही. विजेता टीम को 50 हजार नगद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 30 हजार नगद और ट्रॉफी दी गयी. तीसरे स्थान पर शौकत इलेवन जगन्नाथपुर और चौथे स्थान पर जेएससी वारियर मलूका की टीम रही. दोनों टीमों को 05 हजार नगद और ट्रॉफी दी गयी.

फाइनल काफी रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉप स्ट्राइकर सीकेपी ने निर्धारित 8 ओवर में 114 रन का लक्ष्य दिया. हमजा इलेवन डीपीएस की टीम ने 7.2 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया. हमजा इलेवन की ओर से अनुराग ने 20 गेंदों में 66 रन बनाये. उसे मैन ऑफ द मैच के रूप में दो हजार नगद राशि और ट्रॉफी दी गयी. वहीं, टॉप स्ट्राइकर सीकेपी के अभिजीत बर्मन को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में एक साइकिल और ट्रॉफी दी गयी.

मुख्य अतिथि विजेंद्र कुमार ओसी आरपीएफ डीपीएस और के उमेश एडीटीआरडी डीपीएस व विशिष्ट अतिथि अरुण भारद्वाज एसएसई, डीपीएस रहे. वहीं, भारत गोप उप प्रमुख जगन्नाथपुर, राजन अंसारी, अमित गोप, बुधराम गोप, केकेसी के कार्यकारी अध्यक्ष सूरज मुखी और सचिव शाहरूख अली उपस्थित थे.

टूर्नामेंट की निर्णायक मंडली में परवेज अलम, गोपाल नायक, दासू राव, निक्कू व किशोर ने योगदान दिया. डांगुवापोसी क्रिकेट क्लब के ओर से शशि राव, श्रीनू राव, अहमद , राजा, संजय राउत, कारण तिरिया, मनोज महाकुद, मुकेश, रूपम, बाला नायक, अरुण बावरी,अजय गोप, अजय बेहरा, राहुल, निजामुद्दीन अंसारी, शेख तबरेज, पवन राव, मनोज गुप्ता, लालू,महताब, राज आलम, सोनू, ताशीम, तौसीफ, दीपक, शिवचरण आदि उपस्थित थे. टूर्नामेंट कॉर्डिनेटर के रूप में सुमित कुमार कर्ण ने सराहनीय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है