Chaibasa News : कॉलेज की छात्रा से रुपये, मोबाइल व शैक्षणिक प्रमाण पत्र ले उड़े उचक्के

महिला कॉलेज की छात्रा से जेवियर नगर में दिन-दहाड़े हुई घटना

By AKASH | December 12, 2025 11:05 PM

चाईबासा.

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जेवियर नगर में शुक्रवार को दिनदहाड़े कॉलेज की छात्रा से 1500 रुपये, मोबाइल, शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य कागजात लूटकर उचक्के फरार हो गये. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे की है. दरअसल, महिला कॉलेज का छात्रा सीता पूर्ति कॉलेज के बाद साइकिल से अपने बड़े पिता के घर बडाकुंटा गांव लौट रही थी. जेवियर नगर में फिल्टर हाउस स्थित सीमेंट गोदाम के पास एक बाइक पर सवार दो उचक्कों ने छात्रा की साइकिल के बास्केट में रखे 1500 रुपये, मोबाइल व जरूरी कागजात से भरे बैग लेकर फरार हो गये. छात्रा के बड़े पिता बिरसा कालुंडिया ने बताया कि कि बैग में मैट्रिक, इंटर के मूल सर्टिफिकेट, आधार, पैन कार्ड व अन्य कागजात थे. छात्रा मूल रूप से हाथीमंडा के ईचाकुटी गांव की रहने वाली है. छात्रा के परिजनों ने आम लोगों से आह्वान किया है कि उक्त कागजात कहीं मिले, तो उनके पास पहुंचा दें, ताकि छात्रा को पढञाई में किसी तरह की समस्या ना आ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है