Chaibasa News : ईश्वर के प्रेम में कोई भेदभाव नहीं होता है
सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल में सर्व कलीसिया ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह में सीके मरांडी ने कहा
चक्रधरपुर.
सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल में रविवार को सर्व कलीसिया ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह 2025 का आयोजन हुआ. यह आयोजन रोमन कैथोलिक चर्च की अगुवाई में सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुआ. कार्यक्रम सर्व कलीसिया एकता मंच के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसमें चक्रधरपुर के तीनों प्रमुख चर्च सीएनआइ, जीइएल और आरसी चर्च के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. मुख्य अतिथि जीइएल चर्च के पुरोहित पादरी रेव्ह सीके मरांडी ने उपस्थित अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर के प्रेम में कोई भेदभाव नहीं होता और क्रिसमस का सच्चा अर्थ प्रेम, आनंद और सेवा है. उन्होंने लोगों को गरीबों और दुखियों की मदद करने का संदेश दिया. कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा. उन्होंने गीत, नृत्य और झांकी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रेम, शांति और सद्भावना का संदेश दिया. “मसीहा आया है, जग में खुशियां लाया है…” जैसे भजनों पर सामूहिक नृत्य ने माहौल को उत्सवी बना दिया. मौके पर सकायम के अध्यक्ष फादर पौलूस बोदरा, सचिव रोशन एक्का, रेव्ह. जीवन तोपनो, फादर एसपी राज, सिस्टर अनिमा केरकेट्टा, नीलम खलखो, हिसिर कोनगाड़ी समेत तीनों चर्च के अनेक सदस्य व श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
