Chaibasa News : पूंजीपतियों के दबाव में आंदोलनकारियों को दबाने की हो रही साजिश : तिरिया

नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय के सामने आदिवासी किसान पार्टी का प्रदर्शन

By ATUL PATHAK | December 12, 2025 10:46 PM

नोवामुंडी. नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय में आदिवासी किसान मजदूर पार्टी की ओर से शुक्रवार को जिप सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन की अध्यक्षता आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बिंदराय सुरेन ने की. प्रदर्शनकारियों ने बीडीओ के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मजदूरों के अधिकार, रोजगार और जॉन मिरन मुंडा की रिहाई की मांग की. ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जॉन मिरन मुंडा मजदूरों के हक के लिए बड़ी कंपनियों के खिलाफ आवाज उठा रहे थे, जिससे घबराकर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि बार-बार झूठे मामलों में जेल भेजते रहे हैं.

मानसिंह तिरिया ने कहा कि पूंजीपतियों के दबाव में आंदोलनकारियों को दबाने की साजिश की जा रही है. आरोप लगाया कि नोवामुंडी प्रखंड में कंपनियां के आसपास के गांवों में आज भी सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है