Chaibasa News : आदिवासी समुदाय ने रैली निकाली

जगन्नाथपुर-सेरेंगसिया की शहादत में गूंजा 'कोल्हान दिवस'

By ATUL PATHAK | December 2, 2025 11:06 PM

जगन्नाथपुर. मोंगरा स्कूल मैदान में मंगलवार को 1837 ई में अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ी गयी जगन्नाथपुर व सेरेंगसिया घाटी की ऐतिहासिक लड़ाई के शहीदों को याद करते हुए ””””कोल्हान दिवस”””” मनाया गया. यह आयोजन आदिवासी हो समाज महासभा और जगन्नाथपुर कमेटी के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें शौर्य और संस्कृति की अद्भुत झलक देखने को मिली. कार्यक्रम की शुरुआत रितुईगुंडूई तालाब पर दियुरी माना लागूरी के नेतृत्व में पारंपरिक पूजा-अर्चना से हुई. इसके बाद, आदिवासी समुदाय ने ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक नृत्य के साथ रितुई गुंडई चौक से मोंगरा मैदान तक रैली निकाली. आदिवासी हो समाज महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा ने ””””कोल्हान दिवस”””” के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 2 दिसंबर 1837 को मानकी मुंडा को पट्टा दिया गया था, जिससे कोल्हान को उनका अधिकार मिला. कृष्ण चंद्र बोदरा ने जोर देकर कहा कि आने वाले वर्षों में 2 दिसंबर को सभी गांवों में आदिवासी कोल्हान दिवस मनाना जरूरी है ताकि अपनी संस्कृति, धर्म, दस्तूर और परंपरा को बचाया जा सके. मौके पर माटा बोबोगा, सुदर्शन लागुरी, अर्जुन सिंकु, लखन सिंकु, जेना बोबोगा, कमल बोबोगा, बिहरी जेराई समेत प्रखंड और केंद्रीय नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है