Chaibasa News : दिव्यांगों की प्रतिभा समाज की असली शक्ति

नोवामुंडी सबल केंद्र में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित,तुलसीदास बोले

By AKASH | December 3, 2025 11:43 PM

नोवामुंडी.

टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से टाटा स्टील परिसर स्थित सबल केंद्र में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2025 उत्साह, उमंग और समावेशिता की भावना के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में 206 दिव्यांगजन और 209 गैर-दिव्यांगजनों की भागीदारी ने आयोजन को विशेष बनाया. श्रवण बाधित बच्चों द्वारा तैयार हस्तशिल्प प्रदर्शनी, दिव्यांग किसानों के उत्पाद स्टॉल, मेंहदी‑टैटू, खाद्य स्टॉल एवं दृष्टिबाधित खेलों पर संवाद कार्यक्रम ने आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया. 12 विद्यालयों के 220 विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में टीएसएल के अधिकारी, प्रेरणा महिला समिति की सदस्य, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती देवी, पंचायत प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस, टीएसएफ कर्मी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता की. प्रेरणा महिला समिति की सचिव प्रियंका रंजन समेंत सदस्य अभीश्वेता मिश्रा, शीतल महेश्वरी, चंद्र वाला सिंह, मौसमी भट्टाचार्य, संगीता किशोर, पूजा केसरवानी और मम्मी सिंह ने दिव्यांग कलाकारों की चित्रकला व पेंटिंग की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. टीएसएफ यूनिट हेड तुलसीदास गणवीर ने कहा कि “दिव्यांगजन की प्रतिभा समाज की असली शक्ति है, हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें हर कदम पर अवसर और सम्मान दें.” वहीं यूनिट लीड संदीप केसरवानी ने प्रेरणा दी कि “दिव्यांगजन सही मंच मिलने पर असंभव को भी संभव कर दिखाते हैं.” कार्यक्रम में सबल केंद्र के 8 वर्ष पूरे होने केक काटा गया. फाउंडेशन के निरंतर सहयोग और संसाधन उपलब्धता इस आयोजन की रीढ़ साबित हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है