Chaibasa News : प्रतियोगिताओं में दिखी 240 बच्चों की प्रतिभा, 31 को सम्मानित होंगे टॉपर्स
पुलहातु कुड़ुख पुस्तकालय में प्रतियोगिता का आयोजन
चाईबासा. चाईबासा के पुलहातु स्थित कुड़ुख पुस्तकालय में गुरुवार को ड्राइंग, निबंध, सामान्य ज्ञान, इंगलिश ग्रामर व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें एलकेजी से लेकर कक्षा-4 तक ड्राइंग प्रतियोगिता, कक्षा 5 और 6 के लिए निबंध-लेखन, कक्षा 7 और 8 के लिए गणित व सामान्य ज्ञान तथा कक्षा 9 व 10 के लिए गणित, सामान्य ज्ञान व अंग्रेजी ग्रामर और क्विज प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें कुल 240 बच्चों ने भाग लिया. मुख्य संरक्षक दुर्गा खलखो ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को 31 दिसंबर को पुलहातु अखाड़ा में समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं, इस कार्यक्रम में 2025 के मैट्रिक व इंटर के सभी सफल अभ्यर्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा. जिसमें आदिवासी उरांव समाज के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में महावीर बरहा, सदस्य संजय नीमा, सुशील बरहा, शिवा बरहा, शंकर कच्छप, विक्रम खलखो, सरिता खलखो, किरण नुनिया,अर्जुन खलखो, रोशन लकड़ा योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
