Chaibasa News : चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय की सड़क जर्जर, आवागमन में परेशानी

चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभी सड़कें हो गयी हैं जर्जर

By ATUL PATHAK | June 8, 2025 11:17 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभी सड़कें जर्जर हो गयी हैं. इससे ब्लॉक कॉलोनी निवासी व आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. बरसात में पानी भर जाने से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है. इससे ब्लॉक कर्मचारी समेत आम नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ती है. चक्रधरपुर प्रखंड की बगल कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क एक साल पूर्व बनी, वह भी पूरी तरह जर्जर है. प्रखंड कार्यालय स्थित मानकी मुंडा कार्यालय के बगल से पुराने सीडीपीओ कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क में असंख्य गड्ढे हैं. अधिकारियों का आवागमन प्रखंड कार्यालय में होते रहता है, लेकिन अब तक सड़कों की दयनीय स्थिति पर किसी का ध्यान नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है