Chaibasa News : चाईबासा के 27 बच्चों को नेपाल भेज धर्मांतरण कराया

प. सिंहभूम: शिक्षित बनाने व रुपये का लालच देकर परिजनों को मनाया, परिजनों ने डीसी से लगायी गुहार

By ATUL PATHAK | December 10, 2025 12:27 AM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफस्सिल (चाईबासा) थाना क्षेत्र में रांगामाटी गांव से 27 बच्चों को बहला-फुसला कर नेपाल ले जाने का मामला आया है. इसका पता तब चला, जब दो बच्चे भाग कर किसी तरह अपने गांव रांगामाटी पहुंचे. उनकी वेश-भूषा देखकर परिजन हैरान रह गये. बच्चों का मुंडन कराया गया था. बच्चों ने परिजनों को आपबीती बतायी. परिजनों ने आरोप लगाया कि ग्रामीण मुंडा सहित तीन-चार लोगों ने 11 नवंबर,2025 को 11 बच्चों को बहला-फुसला कर और रुपये का लालच देकर नेपाल भेजा गया. वहां बौद्ध धर्म अपनाने के लिए बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया. वहां की वेश-भूषा पहनायी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व उन लोगों ने गांव के 16 नाबालिग लड़कों को नेपाल भेजा था. इनमें ज्यादातर बच्चे ड्रॉपआउट और कुछ बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं. बच्चों के परिजन सोमवार को उपायुक्त चंदन कुमार से मिले. बच्चों को वहां से वापस लाने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, एसडीपीओ बहामन टूटी, थाना प्रभारी विनोद कुमार को जांच टीम गठित कर छानबीन का निर्देश दिया. टीम मंगलवार को रांगामाटी में छानबीन करने पहुंची.- सदर प्रखंड के रांगामाटी गांव के 27 बच्चों को नेपाल ले जाने का शिकायत मिली है. वहां बच्चों को धर्म परिवर्तन कराया गया है. बच्चे वहां से वापस आना चाहते हैं. मामले की छानबीन के लिए टीम को गांव भेजी गयी है. जानकारी मिली कि बच्चों को शिक्षा के नाम पर ले जाया गया है. उसकी तह तक पहुंच रहे हैं.

चंदन कुमार

, उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है