Chaibasa News : चाईबासा समेत पूरे राज्य में एंबुलेंस की समस्या, नयी खरीद जल्द होगी : इरफान

सदर अस्पताल में ग्रामीण मरीजों से मिलकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली

By ATUL PATHAK | October 30, 2025 11:08 PM

चाईबासा. चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआइवी संक्रमित रक्त चढ़ाने के मामले की जांच के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी चाईबासा पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि चाईबासा सदर अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र से आए मरीज से स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली. संतोषजनक जवाब मिला है. ओपीडी में मिलने वाली दवा की जांच की. वह भी संतोषजनक है. सदर अस्पताल में बेहतर सुविधा दी जा रही है. एंबुलेंस की समस्या के बारे जानकारी मिली है. पूरे राज्य में एंबुलेंस की समस्या है. इसके समाधान को लेकर नयी एंबुलेंस खरीदी जा रही है.

एक माह बाद दोबारा आऊंगा, गलत मिलने पर एक्शन होगा :

मंत्री ने कहा कि एक माह बाद दोबारा चाईबासा आऊंगा. खामियों को दूर करने को कहा है. जहां गलत पायेंगे, तो फिर एक्शन लूंगा. स्वास्थ्य जांच में लापरवाही बरतने को बख्शा नहीं जायेगा. ब्लड बैंक में एलीजा जांच मशीन नहीं होने की जानकारी मिली है, इसको भी तत्काल दूर करने का प्रयास किया जायेगा.

स्वास्थ्य विभाग में काफी सुधार हो रहा है :

मेरे स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुधार हो रहा है. आम जनता को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त किया जा रहा है. आने वाले दिनों में लोगों को बेहतर सेवा मिलेगी. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में सीटी स्कैन और एमआरआइ मशीनों व अन्य उपकरणों की खरीदारी की जा रही है. इस मौके पर उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित रेनु, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, एसडीपीओ बहामन टूटी, सिविल सर्जन डॉ भारती मिंज, डीएस डॉ शिवचरण हांसदा, व अन्य उपस्थित थे. इसके पूर्व चाईबासा परिसदन में डीसी चंदन कुमार और एसपी अमित रेनू ने उनका स्वागत किया.

सदर अस्पताल में एमआरआइ व सिटी स्कैन की सुविधा जल्द

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि चाईबासा सदर अस्पताल काफी अच्छा है. यहां डॉक्टर और मैन पावरों की कमी नहीं है. अस्पताल में एमआरआइ व सिटी स्कैन की मशीन खरीदी जा रही है. जल्द मरीजों को सेवा मिलेगी. मैं बाहर से विशेषज्ञों चिकित्सकों को ला रहा हूं. हर जगह डॉक्टर उपलब्ध है.

ओपीडी में दो बच्चों को गोद लिया .

ब्लड बैंकों का लाइसेंस नहीं होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह मेरे कार्यकाल का नहीं है. जहां तक लाइसेंस व लाइसेंस रिन्युअल की बात है, तो वो केंद्र का मामला है. उन्होंने ओपीडी में दो छोटे बच्चों को गोद में लिया. उनके बारे पूरी जानकारी लेते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. उन्होंने बच्चों से नाम -पता पूछते हुए अपनी ओर से 5–5 हजार रुपये नगद राशि दिये.

राजनगर में स्वास्थ्य मंत्री के काफिले में शामिल एंबुलेंस का टायर फटा, बाल-बाल बचे चार डॉक्टर

राजनगर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का चाईबासा से लौटते समय उनके काफिले में शामिल एक एंबुलेंस का चक्का ब्लास्ट कर गया. चालक की सूझबूझ से एंबुलेंस पलटने से बच गयी. वहीं, एंबुलेंस में सवार चार डॉक्टर बाल-बाल बच गये. घटना राजनगर थाना क्षेत्र के खोकरो गांव के समीप शाम करीब 3:30 बजे हुई. एंबुलेंस में मौजूद एक डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री चाईबासा सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद सड़क मार्ग से जमशेदपुर जा रहे थे. सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर मंत्री के काफिले में मेडिकल टीम तैनात की गयी थी. एंबुलेंस में जरूरी दवाएं और चिकित्सकीय उपकरण थे. टायर ब्लास्ट के बाद कुछ देर के लिए मंत्री का काफिला रोका गया. स्थिति सामान्य होने के बाद यात्रा शुरू की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है