Chaibasa News : ठंड में ठिठुर रहे गरीब…न कंबल मिला, न अलाव की व्यवस्था
चाईबासा. 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट
चाईबासा.
दिसंबर शुरू होते ही ठंड बढ़ने लगी है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री पर पहुंच गया है. कनकनी व ठंड से गरीब ठिठुर रहे हैं, जबकि सरकारी स्तर पर न कंबल मिला है, न अलाव की व्यवस्था की गयी है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान दो डिग्री लुढ़क कर 11.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. हालांकि, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. सोमवार को चाईबासा का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान 10 डिग्री बढ़कर 29.5 डिग्री पर पहुंच गया. प्रशासन की ओर से न अलाव की व्यवस्था की जा सकी है, न जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण शुरू किया गया है.टेंडर आमंत्रित, लेकिन नहीं हो सकी खरीदारी :
ठंड से राहत के लिए के लिए जरूरतमंदों को बाजार से कंबल खरीदना पड़ रहा है. गांवों व दूर दराज से चाईबासा आने वालों को जोड़ा तालाब के आश्रय गृह का सहारा लेना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, समाज कल्याण विभाग ने जरूरतमंदों को ठंड राहत दिलाने के लिए 41,910 कंबल की निविदा आमंत्रित की है, लेकिन सरकारी स्तर से कंबलों की खरीदारी नहीं की जा सकी है.कंबलों की मांग बढ़ी, रोज बिक रहे 300 से 400
ठंड बढ़ते ही बाजार में कंबल की मांग बढ़ गयी है. व्यापारियों ने पंजाब और लुधियाना से कंबल मंगाना शुरू कर दिया है. दुकानों में ग्राहकों की भीड उमड़ रही है. शहर में फुटपाथ दुकानों में मिंक क्लाउडी वाले कंबल 350 से 1750 रुपये में उपलब्ध हैं. गरीब तबके के लोग 300- 350 रुपये खर्च कर हल्के कंबल खरीद रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि सुबह नौ बजते ही दुकान खोल देते हैं. हल्के दाम वाले कंबलों की मांग सबसे ज्यादा है. रोजाना करीब 300- 400 कंबल बिक रहे हैं.अलाव जलाने को नहीं मिली राशि : नप
नप कर्मियों के अनुसार, पहले अक्तूबर माह में जिला नजारत से अलाव जलाने के लिए 50 हजार रुपये आवंटित की जाती थी. अबतक यह राशि नहीं मिल पायी है. यही वजह है कि चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का काम शुरू नहीं हो सका है.– पश्चिमी सिंहभूम जिले से इस बार मिंक क्लाउडी कंबल की खरीदारी के लिए निविदा (टेंडर) आमंत्रित की गयी है. सरकारी स्तर से प्रक्रिया पूरी होने और टेंडर के बाद वितरण संभव हो पायेगा. –
खुशेंद्र सोन केसरी
, उप निदेशक पश्चिमी सिंहभूम, सामाजिक सुरक्षा कोषांगडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
