Chaibasa News : बच्चों की प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल
श्री श्री सार्वजनीन मां काली पूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम
नोवामुंडी. श्री श्री सार्वजनीन मां काली पूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम में क्षेत्र के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया. बच्चों की अद्भुत नृत्य प्रतिभा देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध रह गये. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई. इसके बाद सलोनी चक्रवर्ती ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. सबसे छोटी प्रतिभागी ओनिंद्री घोष ने अपनी सुंदर नृत्य प्रस्तुति से सभी का ध्यान आकर्षित किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका रही, जिसे मीताली घोष और उनकी टीम ने प्रस्तुत किया. छोटे बाल कलाकार रिशन पान द्वारा जगन्नाथ प्रभु की आराधना पर प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया. मौके पर सलोनी चक्रवर्ती, राशि, तुषिता मजूमदार, अंकुश, तनमय, हेमंत, शीतल, गुनगुन, संध्या, बिष्टि, निखिल, अनुश्री, प्रदीपटा, स्नेहा, सरस्वती, रीतिका बोस, ऐश्वर्या, पायल, मीताली घोष, पोलोमी चक्रवर्ती, तनबी, मानवी, शर्बोनि नाग, पाखी कुमारी, नैंसी कुमारी, सौम्या मिश्रा, श्रेया मिश्रा, अरू कुमारी, आयशा, खुशी और नोवामुंडी कला केंद्र की डांस टीम शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
