चक्रधरपुर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चक्रधरपुर के सुदूरवर्ती गांव रायम में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. इस प्रतियोगिता का आयोजन नवयुवक संघ रायम द्वारा किया गया था. इसमें गांव के युवाओं, बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
प्रतियोगिता के समापन समारोह में सांसद जोबा माझी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस अवसर पर सांसद जोबा माझी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि खेलकूद का मानव जीवन में विशेष महत्व है. गांवों में इस तरह के आयोजन न केवल स्वस्थ मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि आपसी सहयोग, भाईचारे और सौहार्द की भावना को मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को नशा और कुरीतियों से दूर रखकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. सांसद ने खेलकूद के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर जिप सदस्य शिवरतन नायक, मुखिया सिकंदर जोंकों, अकबर खान, हेलन मुंडारी, जेना बरजो, दानियल बरजो, रामनाथ बरजो, कांडे सिल्ली मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
