Chaibasa News : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को मिली रफ्तार
चाईबासा. मंत्री दीपक बिरुवा ने किया सदर प्रखंड के धान खरीद केंद्र का उद्घाटन, कहा
चाईबासा. परिवहन एवं भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा ने बुधवार को सदर प्रखंड स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. मंत्री ने कहा कि किसानों को सुनिश्चित समर्थन मूल्य दिलाने के लिए सरकार ने धान अधिप्राप्ति योजना की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. भले ही इस बार समर्थन मूल्य में अधिक वृद्धि नहीं हो सकी, लेकिन भुगतान प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित बनाने के प्रयास किये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 11 अधिप्राप्ति केंद्रों के माध्यम से किसानों से धान खरीदी की जायेगी. किसानों को किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने की अपील करते हुए मंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जायेगा.
8000 किसान इ-उपार्जन ऐप से जुड़े : एसडीओ
सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि किसान पूर्ववत इ-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से निबंधन कर धान बिक्री कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले के करीब 8,000 किसान इस पोर्टल से जुड़े हैं और प्रयास है कि यह संख्या और बढ़ायी जाए.किसानों के खाते में एकमुश्त राशि भेजी जायेगी: कृषि पदाधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर ने कहा कि इस वर्ष जिले में धान उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने किसानों से अपील की कि धान की बिक्री केवल सरकारी अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही करें और निर्धारित समर्थन मूल्य पर ही बेचें. उन्होंने कहा कि इस बार भुगतान की राशि एकमुश्त सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जायेगी. वहीं, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलखो ने भी किसानों को इ-उपार्जन पोर्टल पर निबंधन कराने की जानकारी दी और कहा कि सरकार किसानों की मेहनत का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर मंजू देवगम, जुलियाना देवगम, सुमित्रा देवगम आदि उपस्थित रहे.खरीफ धान खरीद के लिए निकला प्रचार रथ
जैंतगढ़. ओडिशा सरकार ने इस साल खरीफ धान की खरीद तिथि की घोषणा कर दी है. चंपुआ उपजिला कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. चंपुआ उपजिला से विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता फैलाने के लिए प्रचार रथ को रवाना किया गया. चंपुआ के सब-कलेक्टर उमाकांत परिदा और मार्केट कमेटी के सचिव दिगंबर प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया. धान अधिप्राप्ति केंद्रों में धान की खरीद 26 दिसंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक की जायेगी. प्रचार रथ चंपुआ, झुमपुरा, जोड़ा सहित उपजिला के विभिन्न ब्लॉकों में जाकर किसानों को जानकारी देगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
