Chaibasa News : केश कला बोर्ड का गठन करे सरकार : प्रिंस ठाकुर

नागेश्वर स्कूल परिसर में नाई एकता मंच की बैठक

By ATUL PATHAK | December 9, 2025 11:59 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के नागेश्वर स्कूल प्रांगण में नाई एकता मंच की बैठक मंगलवार को प्रवीर प्रमाणिक की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस ठाकुर शामिल हुए. बैठक में समाज को एकजुट करने, केश कला बोर्ड का गठन करने, प्रदेश के सभी जिला में 100 स्मार्ट सैलून का निर्माण करने, नाई समाज को सरकारी न्याय दिलाने की मांग को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान प्रिंस ठाकुर ने कहा कि नाई समाज की उत्थान के लिए समाज के सभी लोगों को एक मंच पर आने की जरूरत है. झारखंड राज्य बने हुए 25 वर्ष हो गये है. लेकिन नाइ समाज को अब तक उपेक्षित रखा गया है. सरकार नाई समाज के प्रति बिलकुल गंभीर नहीं है. झारखंड के विभिन्न जिलों में काफी संख्या में नाई समाज के लोग निवास करते हैं. लेकिन आज तक किसी भी राजनीतिक दल व सरकार ने नाइयों के बारे में नहीं सोचा है. नाई समाज के लोगों को झारखंड में सिर्फ वोट देने का अधिकार दिया गया है. इसके अलावे कुछ भी अधिकार पाने के योग्य नहीं रखा है. इस भावना को दूर करने के लिये सभी नाई समाज के लोगों को संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा. तभी समाज का पिछड़ा पन को दूर किया जा सकता है. मांगों को लेकर रांची में 25 दिसंबर को जनसभा का आयोजन किया जायेगा. जनसभा के माध्यम से सरकार से समाजहित में मांगें रखी जायेगी. बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश व झारखंड आदि राज्य में नाई समाज के उत्थान को लेकर कार्य किया जा रहा है. बैठक में संजय ठाकुर, अनिल ठाकुर, पी प्रमाणिक, धीरज ठाकुर ने अपने विचार रखे. मौके पर सुनील ठाकुर, राजेश ठाकुर, संजय प्रमाणिक, ललित ठाकुर, राजकिशोर ठाकुर, रजनू ठाकुर, रंजन ठाकुर, बाबा ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है