Chaibasa News : गुवा रेलवे साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी
चार घंटे माल ढुलाई प्रभावित, नयी पटरी बिछाने के बाद भी नहीं रुक रही बेपटरी होने की घटना
गुवा. गुवा की रेलवे साइडिंग में सोमवार सुबह 10.45 बजे मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. इससे चार घंटे माल ढुलाई बाधित हो गयी. रेलवे ट्रैक चार घंटे तक जाम रहा. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस स्थान पर ऐसी घटना हुई हो. अब तक इस साइडिंग में चार बार मालगाड़ी बेपटरी हो चुकी है. लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए गुवा सेल प्रबंधन ने ब्रिटिश काल में बिछाई गयी पुरानी रेल पटरियों को हटाकर नयी लगवायी थी. इसके बाद भी बेपटरी होने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. इससे रेल लाइन की गुणवत्ता और रखरखाव पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मालगाड़ी की बेपटरी होने की सूचना मिलते ही रेलवे और सेल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद चार घंटे बाद परिचालन बहाल किया गया. इसी बीच सोमवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा का गुवा रेलवे साइडिंग का निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित था. पर ट्रैक बाधित होने के कारण वे गुवा नहीं पहुंच सके. इसके बाद महाप्रबंधक ने डांगुवापोसी, नोवामुंडी और बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
