Chaibasa News :सौरभ की आत्महत्या के मामले में एफएसएल टीम ने स्कूल की जांच की

छात्र सौरभ विषय की आत्महत्या के मामले में शनिवार शाम को एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की.

By AKASH | June 23, 2025 11:11 PM

टीम ने आत्महत्या के सीन का रिक्रिएशन भी किया

तसवीर: 23 एम 1 में

मनोहरपुर. छात्र सौरभ विषय की आत्महत्या के मामले में शनिवार शाम को एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की. सौरभ के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया था. साथ ही उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी. परिजनों की मांग पर सोमवार को रांची से 5 सदस्यीय फॉरेंसिक टीम ने स्कूल का दौरा कर करीब पौने दो घंटे तक पड़ताल की. इस दौरान मनोहरपुर के डीएसपी जयदीप लकड़ा, सौरभ के परिजन और आनंदपुर के अन्य लोगों की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने सभी बिंदुओं पर वैज्ञानिक तरीके से पड़ताल की. मौके से कई तरह के सैंपल भी लिये हैं. इस मौके पर फोरेंसिक टीम ने बच्चे के पिता आरत भंजन विषय के अलावा स्कूल के अन्य बच्चों से भी पूछताछ की. मौके पर आत्महत्या के सीन का रिक्रिएशन भी किया. फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद किसी से कोई बात नहीं की. जानकारी के मुताबिक फॉरेंसिक टीम अपनी जांच रिपोर्ट न्यायालय को सौंपेगी. इस मौके पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार, आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस झा, संजीव गनताईत, विश्वनाथ राउत समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है