Chaibasa News : आध्यात्मिक जीवन का आधार है भागवत कथा : जीतू

चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन उमड़े श्रद्धालु

By ATUL PATHAK | November 1, 2025 10:41 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन धार्मिक गतिविधियों का वर्णन हुआ. ओडिशा से आये कथावाचक महाराज जीतू दास ने अपने प्रवचन में ज्ञान, भक्ति और वैराग्य पर बल दिया. महाराज जीतू दास ने कहा कि कथा को केवल सुनना नहीं है, बल्कि आत्मसात करना है. ऐसा करने से जीवन में शांति और सफलता प्राप्त होगी. उन्होंने जीव में ज्ञान और वैराग्य उत्पन्न होने की प्रक्रिया तथा परमात्मा के स्वरूप के बोध पर व्याख्यान दिया. दान, धर्म, मोक्ष, राज धर्म और स्त्री धर्म जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की. ध्रुव चरित्र के माध्यम से संदेश दिया कि भगवान की प्राप्ति में उम्र का कोई बंधन नहीं होता. सच्ची निष्ठा और प्रेम से सब कुछ संभव है. जड़ भरत और प्रह्लाद चरित्र के प्रसंगों के माध्यम से उन्होंने बताया कि जीव को हर परिस्थिति में भगवान का आश्रय लेना चाहिए, कथा के दौरान भजन संकीर्तन चले, जिसमें उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है