Chaibasa News : सारंडा के हतनाबुरु गांव में मलेरिया से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, रास्ते में तोड़ा दम

पांच दिनों से तबीयत खराब थी, चिकित्सक ने मलेरिया का संदेह जताते हुए इंजेक्शन दी थी

By ATUL PATHAK | October 15, 2025 10:27 PM

मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हतनाबुरु गांव में मलेरिया से पीड़ित 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हतनाबुरु निवासी गोविंद तांती के पुत्र अंकित तांती के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अंकित की तबीयत बीते पांच दिनों से खराब चल रही थी. पिता की गैरमौजूदगी में परिजन अंकित का इलाज एक स्थानीय डॉक्टर से करा रहे थे. अंकित को बुखार की शिकायत के बाद डॉक्टर ने मलेरिया का संदेह जताते हुए उसे इंजेक्शन की डोज दी थी. इसके बाद मंगलवार से अंकित को लूज मोशन की शिकायत शुरू हो गयी और बुधवार की सुबह उसके शरीर में अकड़न आने लगी. स्थिति बिगड़ता देख परिजन उसे लेकर मनोहरपुर सीएचसी रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गयी. सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

मनोहरपुर: श्राद्धकर्म में गयी महिला गिरकर हुई अचेत, मौत

मनोहरपुर. मनोहरपुर के बच्चोमगुट्टू गांव निवासी युगल हेंब्रम की 46 वर्षीय पत्नी चेनानी हेंब्रम की गिरने से मौत हो गयी. मृतक के पुत्र पतरस हेंब्रम जब बुधवार की सुबह अपनी मां को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी पहुंचा, तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पतरस के मुताबिक मंगलवार को उसकी मां रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म में गयी थी, जहां वह गिर गयी. उसे अचेतावस्था में अस्पताल में लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है