Chaibasa News : बाइक दुघर्टना में चंपुआ के युवक की मौत, साथी गंभीर

हाटगम्हरिया के बलंडिया के पास हुआ हादसा

By ATUL PATHAK | November 13, 2025 10:19 PM

चाईबासा. हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के बलांडिया के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार देर रात्रि की है. घायल चंद्रमोहन हेंब्रम को रात में उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल लाया. वहीं, मृतक हिरन्या कारवा (47) का शव पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक ओडिशा के चंपुआ और घायल झींकपानी थाना क्षेत्र के माटागुटु का रहनेवाला है. चिकित्सकों ने बताया कि घायल चंद्रमोहन हेंब्रम की स्थिति गंभीर है. उसके सिर में चोट आयी है. जानकारी के अनुसार, दोनों एक बाइक पर सवार होकर कुमारडुंगी के अंगरडीहा गांव जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बलांडिया के पास अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गये.

हादसे में युवक की मौत, दो घायल, रेंगाड़बेड़ा में शोक

नोवामुंडी. नोवामुंडी के रेंगाड़बेड़ा गांव में गुरुवार को शोक का माहौल रहा. बुधवार की शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दो घायल हो गये. चाईबासा से लौटते समय उनकी बाइक बड़ाझींकपानी के पास तेज रफ्तार 407 वाहन से टकरा गयी. सुरेश गोप (19) की मौत हो गयी. वहीं, मनीष बोबोंगा (18) और जितेंद्र बोबोंगा (19) गंभीर है. मनीष की हालत नाजुक है. वह टीएमएच नोवामुंडी अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं. जितेंद्र की स्थिति स्थिर है और वह सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती है. सुरेश की मौत की खबर से गांव में मातमी फैल गया. उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है