Chaibasa News : चक्रधरपुर से हावड़ा जा रहे यात्रियों पर 5 से 10 रुपये बोझ बढ़ा, नाराजगी

रेल किराया हुआ महंगा, यात्री बोले- सुविधाएं भी बढ़नी जरूरी

By AKASH | December 27, 2025 12:05 AM

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

रेलवे में 26 दिसंबर, 2025 से नया किराया लागू हो गया. इसके तहत 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर साधारण श्रेणी में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इसका असर यात्रियों की जेब पर पड़ने लगी है. ऐसे में चक्रधरपुर से हावड़ा जाने वाले यात्रियों की जेब पर प्रति टिकट पांच से 10 रुपये तक का बोझ पड़ रहा है. चूंकि चक्रधरपुर से हावड़ा की दूरी 441 किमी है. वहीं, चक्रधरपुर से झारसुगोड़ा की दूरी 202 किमी होने के कारण किराया में वृद्धि नहीं हुई है.

शुक्रवार को चक्रधरपुर से हावड़ा जाने वाले यात्रियों में किराया वृद्धि को लेकर नाराजगी दिखी. हालांकि, कई यात्रियों का कहना था कि किराया में मामूली वृद्धि हुई है. ऐसे में सुविधाएं बढ़नी व लेटलतीफी पर रोक लगाना जरूरी है. यात्रियों ने कहा कि प्रति टिकट 10 से 20 रुपये किराया बढ़ने से परिवार में पांच सदस्य होने पर 50 से 100 रुपये का बोझ पड़ रहा है. कई यात्रियों ने कहा कि अन्य यातायात व्यवस्था की तुलना में रेल किराया कम है. चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों की लेटलतीफी महत्वपूर्ण मुद्दा है. हालांकि, टिकटों के रिफंड के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

पांच साल में तीसरी बार बढ़ा किराया : पिछले पांच वर्षों में यह तीसरी बार रेलवे ने यात्री किराये में बढ़ोतरी की है. जनवरी 2020 में सामान्य से लेकर एसी श्रेणियों तक किराया बढ़ाया गया था. इसके बाद जुलाई 2024 में भी नॉन-एसी और एसी ट्रेनों के किराये में संशोधन हुआ.

रेलवे ने क्यों बढ़ाया किराया : रेलवे बोर्ड के मुताबिक देशभर में ट्रेनों के संचालन की लागत लगातार बढ़ रही है. मौजूदा समय में रेलवे का वार्षिक ऑपरेशनल खर्च करीब 2.63 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. इसमें अकेले सुरक्षा पर 1.15 लाख करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. किराये में संशोधन यात्री सुविधाओं के विस्तार और संचालन खर्च को संतुलित करने के लिए जरूरी बताया गया है. रेलवे को उम्मीद है कि इस फैसले से मार्च 2026 तक करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है