Chaibasa News : इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में महिला की मौत, चक्रधरपुर में शव उतारा

राउरकेला एनआइटी में असिस्टेंट प्रोफेसर थी डॉ अर्पणा मंडल

By ATUL PATHAK | October 18, 2025 11:40 PM

चक्रधरपुर. कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन के कोच बी-1, बर्थ-59 में राउरकेला से हावड़ा जा रही डॉ अर्पणा मंडल (51) की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. वह राउरकेला एनआइटी कैपस (एफआर-62) निवासी है. महिला राउरकेला एनआइटी में असिस्टेंट प्रोफेसर थी. महिला के पति विभूति भूषण नायक, उनके पुत्र व साढ़ू भी ट्रेन में सफर कर रहे थे. महिला के पति श्री नायक ने बताया कि वह दिवाली मनाने कोलकाता साढ़ू के घर जा रहे थे. इसी क्रम में मनोहरपुर के समीप उसे सांस लेने में परेशानी हुई. देखते ही देखते अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. ट्रेन से चक्रधरपुर स्टेशन में चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की गयी. ट्रेन के चक्रधरपुर आने तक काफी देर हो चुकी थी. चिकित्सक डॉ एस माधवी ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. यह घटना दोपहर करीब 2.05 बजे की है. महिला के इलाज के लिए इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन करीब 30 मिनट तक चक्रधरपुर स्टेशन में खड़ी रही. वहीं दूसरी ओर सूचना मिलते ही राजकीय पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लिया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है