Chaibasa News : झींकपानी : अयस्क लदा ट्रेलर पलटा, चार महिलाएं गंभीर
ट्रेलर पर सवार थे छह लोग, सभी माटागुटू गांव के रहने वाले
झींकपानी. एनएच-75 पर टोंटो थाना क्षेत्र के तालाबुरु में आयरन ओर लदा ट्रेलर (एनएल 01 ए जे 1204) अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ट्रेलर पर सवार चार महिलाएं जख्मी हो गयीं, जबकि अन्य दो युवक व दो महिलाओं को आंशिक चोट लगी है. घायल सभी झींकपानी थाना के माटागुटू के निवासी हैं. घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे की है. घायलों में सुनाये खंडाइत, सुमित्रा खंडाइत, मुक्ता खंडाइत व पार्वती खंडाइत का इलाज सदर अस्पताल चाईबासा में चल रहा है. वहीं आंशिक रूप से जख्मी चार लोगों को निजी क्लिनिक में मरहम-पट्टी कर दी गयी है. घायलों में सुनाये की स्थिति गंभीर है. सुनाये के कमर व छाती में चोट लगी है. जख्मी सुमित्रा का बायें हाथ टूट गया है. वहीं मुक्ता खंडाइत व पार्वती खंडाइत के पेट व शरीर में चोट लगी है. जानकारी हो कि सभी लोग सुबह की पैसेंजर ट्रेन से किसी काम से तालाबुरु गये थे. तालाबुरु से लौटने के क्रम में जामदा से आयरन ओर लदे ट्रेलर पर सवार होकर सभी झींकपानी के माटागुटू लौट रहे थे. ट्रेलर पर दो युवक व छह महिलाएं सवार थे. लौटने के दौरान तालाबुरु मोड़ पर पुलिया के पास ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रेलर पलटते ही चालक वाहन छोड़ भाग निकला. वहीं तालाबुरु के ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया. घटना की सूचना मिलने पर टोंटो पुलिस घटनास्थल के पास पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
