Chaibasa News : विद्यार्थियों के विकास पर ध्यान दें शिक्षक : बीइइओ

नवपदस्थापित बीइइओ रंजना पांडेय ने शिक्षकों के साथ किया संवाद

By ATUL PATHAK | June 12, 2025 11:00 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय शिक्षकों की गोष्ठी का आयोजन किया गया. यह गोष्ठी विशेष रूप से नवपदस्थापित बीइइओ रंजना पांडेय के स्वागत और शिक्षकों से संवाद के उद्देश्य से की गयी थी. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया. इसमें शिक्षा से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा की. मौके पर बीइइओ रंजना पांडेय ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण की रीढ़ बताते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षक केवल पाठ्यक्रम पढ़ाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उन्हें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं है, बल्कि यह बच्चों के भविष्य की प्रयोगशाला है. श्रीमती पांडेय ने शिक्षकों को बच्चों के साथ संवाद के तरीके बदलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए. बच्चों के साथ बच्चा बनकर उनका दिल जीतें. जब वे आप पर विश्वास करने लगें, तभी उन्हें किताबी ज्ञान की ओर मार्गदर्शित करें. बीइइओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि एमडीएम मैसेजिंग में लापरवाही करने वाले शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाई जा सकती है. उन्होंने सुब्रत मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता एवं ‘लिटिल चैंप सुब्रत कप’ के लिए विद्यालयों से प्रतिभागी टीमों की सूची शीघ्र बीआरसी कार्यालय में जमा कराने का अनुरोध किया. इसके अलावा, 21 जून को प्रस्तावित योग दिवस पर सभी विद्यालयों में योग शिविर आयोजन करने निर्देश दियाय इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पवन सिंह, देवाशीष रक्षित, संतोष चक्रवर्ती, अनिल प्रजापति, प्रियंका कुमारी समेत सैकड़ों शिक्षक, सीआरपी तथा अन्य शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है