Chaibasa News : सेल खदान में टैंकर पलटा, ऑपरेटर गंभीर

मजदूर संघर्ष संघ ने पुराने वाहनों को हटाने की मांग की , गंभीर हालत में डंपर ऑपरेटर जमशेदपुर रेफर

By ATUL PATHAK | November 13, 2025 10:17 PM

गुवा. गुवा सेल खदान में गुरुवार की दोपहर 12 बजे 50 टन लीटर का पानी टैंकर पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खदान क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों ने पानी टैंकर को सड़क पर जा रहा था. टर्निंग प्वाइंट के पास वाहन असंतुलित होकर पलट गया. इस हादसे में डंपर ऑपरेटर सेलकर्मी राजकुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तुरंत गुवा सेल अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल रेफर किया गया. घटना को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि यह हादसा गुवा सेल प्रबंधन की लापरवाही का परिणाम है. खदान में लंबे समय से पुरानी और जर्जर गाड़ियों को चलाया जा रहा है. इससे कर्मचारियों की जान पर हमेशा खतरा बना रहता है. उन्होंने सेल प्रबंधन से मांग की है कि पहले सुरक्षा, इसके बाद उत्पादन की नीति अपनायी जाये. पुराने वाहनों को हटाकर नये की व्यवस्था की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है