Chaibasa News : पढ़ाई के साथ मैदान पर सक्रिय रहें छात्र : नारायण शर्मा

नोवामुंडी कॉलेज : वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

By AKASH | December 24, 2025 10:59 PM

नोवामुंडी.

नोवामुंडी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि ओएमक्यू (टाटा स्टील) के चीफ इंजीनियरिंग सर्विस नारायण शर्मा व विशिष्ट अतिथि ओएमक्यू (टाटा स्टील) के एडमिन हेड निशिकांत सिंह मौजूद रहे. प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने अतिथियों का स्वागत किया. फुटबॉल मुकाबला दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहा. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास का सशक्त माध्यम है. उन्होंने मोबाइल गेम्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जतायी. विशिष्ट अतिथि ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की. प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने कहा कि खेलकूद शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है.

प्रतियोगिता के परिणाम

जैवलिन थ्रो (बालक) : जॉन लागुरी प्रथम, लीबिया चंपिया द्वितीय व उत्तम प्रधान तृतीय

भाला फेंक (बालिका) : शुरू चातोम्बा प्रथम, सानिया सिंकू द्वितीय व चांदमुनि चातोम्बा तृतीय

डिस्कस थ्रो (बालक) : रमेश कोड़ा प्रथम व सूर्यवंशी प्रसाद द्वितीय

डिस्कस थ्रो (बालिका) : सीता सिंकू प्रथम, प्रियंका बेहरा द्वितीय व आरती पान तृतीय

बैडमिंटन डबल्स (बालक) : विजेता कुंदन राय व मयंक नायक, उपविजेता मोहम्मद तौकीर व जितेश राम

बैडमिंटन एकल (बालिका) : विजेता सुशीला सिंकू, उपविजेता रूबी रावत

बैडमिंटन एकल (बालक) : विजेता कुंदन राय, उपविजेता राज महापात्र

कैरम बोर्ड डबल्स (बालिका) : विजेता काजल सिंह व प्रिया पान

कैरम बोर्ड डबल्स (बालक) : विजेता विनीत कैबर्त व पंकज बारीक

फुटबॉल (बालिका) : विजेता 90 एफपीएस टीम, उपविजेता खुशी पूर्ति टीम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है