Chaibasa News : पेंशन की राशि बढ़ाये राज्य सरकार : राकेश
नोवामुंडी : झारखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा की बैठक, महाजुटान की तैयारी तेज
नोवामुंडी.
झारखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा की बैठक रविवार को नोवामुंडी स्थित आदिवासी एसोसिएशन भवन में उपाध्यक्ष फिरोज अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई व 3 जनवरी 2026 को आदिवासी एसोसिएशन नोवामुंडी में आयोजित होने वाले मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती व महाजुटान को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में नरपति लागुरी ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों को पेंशन का लाभ मिलना चाहिए. वहीं राकेश रावत ने यह मुद्दा उठाया कि आंदोलनकारियों को वर्तमान में झारखंड आंदोलनकारी पेंशन से भी कम राशि दी जा रही है. उन्होंने पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की है. जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण प्रधान ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाना है. भगवान सिंकु ने कहा कि इस जुटान में महिलाएं, बुद्धिजीवी और किसान सभी को शामिल किया जाए. धनेश्वर गोप ने संगठन की गतिविधियों को निरंतर चलाने के लिए फंड की आवश्यकता पर बल दिया और हेमंत सरकार से आंदोलनकारियों को सम्मानजनक पेंशन देने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
