Chaibasa News : संत जेवियर्स चक्रधरपुर ओवरऑल चैंपियन,संत मेरी द्वितीय

संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल में इंटर स्कूल प्रतियोगिता जेनिथ 2025 यूनिटी थ्रू टैलेंट आयोजित, संत राॅबर्ट हाई स्कूल जमशेदपुर तीसरे स्थान पर रहा

By ATUL PATHAK | November 1, 2025 10:32 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल में शनिवार को इंटर स्कूल प्रतियोगिता जेनिथ 2025 आयोजित हुई. प्रतियोगिता का नेतृत्व प्राचार्य फादर एस. पुथुमय राज ने किया. प्रतियोगिता में 17 विद्यालयों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में संत जेवियर्स स्कूल, चक्रधरपुर (ओवरऑल चैंपियन), संत मेरी स्कूल नोवामुंडी को दूसरा स्थान, संत राॅबर्ट हाई स्कूल जमशेदपुर तीसरा स्थान पर रही.

कार्यक्रम का उद्घाटन जमशेदपुर डायोसिस के बिशप तेलेस्फोर बिलंगु एसवीडी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राज लक्ष्मी रहीं. प्रतियोगिता में वाक प्रतियोगिता, क्विज, फोक डांस, सेमी क्लासिकल डांस, डिबेट (हिंदी और अंग्रेजी), डिक्लेमेशन (हिंदी और अंग्रेजी), रंगोली, फेस पेंटिंग, ड्राइंग, रील्स मेकिंग के प्रमुख इवेंट्स आयोजित किये गये थे. पूरे कार्यक्रम का समय प्रातः 8 से सायं 6:30 बजे तक रहा. फादर एस. पुथुमय राज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों और विद्यार्थियों के योगदान की सराहना की. अतिथियों ने विभिन्न विद्यालयों के छात्रों की प्रतिभा, प्रस्तुति और रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. एसडीओ श्रुति राज लक्ष्मी ने कहा कि ऐसे आयोजनों में विद्यार्थियों का आत्मविश्वास, ऊर्जा, नवीनता और रचनात्मकता स्पष्ट दिखायी देती है. प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल पुरस्कार जीतना नहीं, बल्कि सीखने, अनुभव प्राप्त करने और आत्म-विकास का अवसर प्राप्त करना भी है. कार्यक्रम में सिस्टर सरिता, सिस्टर नीलिमा, सिस्टर पिपा, के. डी. साह, फादर एलेक्स सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है