Chaibasa News : जगन्नाथपुर क्लब ने शाह स्पोर्ट्स को हराया

लगातार दो मैच से जगन्नाथपुर केआाठ अंक हो गये

By ATUL PATHAK | November 1, 2025 11:11 PM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग में शनिवार को जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने चक्रधरपुर शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी को एक विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किये. जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की लगातार दूसरी जीत है. जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब के कुल आठ अंक हो गये हैं. इसके क्वार्टर फाइनल में खेलने की संभावना बढ़ गयी है. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर की टीम 27.2 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. करण कुमार ने एक चौका व तीन छक्के की सहायता से 38 रन व कप्तान डेविड सागर मुंडा ने चार चौके व दो छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली. मंजर आलम ने 16 व हर्ष बाजरा ने 14 रनों का योगदान दिया. जगन्नाथपुर की ओर से प्रणव त्रिपाठी व मेराजुल इस्लाम ने दो-दो विकेट, जबकि मो आरिफ, कप्तान शदान आलम व अंकित शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया.

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 27.2 ओवर में प्राप्त कर लिया. जगन्नाथपुर की ओर से निर्भय चौरसिया ने पांच छक्के व एक चौका की सहायता से 39 रन बनाये. कप्तान सदान आलम ने तीन छक्के की मदद से 30 रन व निखिल शुक्ला ने 18 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. शाह स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से अर्सलन फैजल ने 17 रन देकर तीन विकेट व महेश सुलेंद्र दास ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. करण कुमार ने दो व कुंदन कुमार ने एक विकेट हासिल किये.

आज का मैच :

प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला चक्रधरपुर के देवेंद्र माझी क्रिकेट क्लब से.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है