Chaibasa News : खेल हमें संघर्ष और लक्ष्य निर्धारित करना सिखाता है : नृपेंद्र

मधुसूदन महतो हाइस्कूल आसनतलिया में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

By AKASH | December 18, 2025 10:56 PM

चक्रधरपुर.

मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय, आसनतलिया में 15 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विधिवत एवं हर्षोल्लास से किया गया. समापन समारोह विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ. इसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति सराहनीय रही. समापन के अवसर पर विद्यालय के निदेशक नृपेंद्र महतो, प्राचार्य प्रशांत तिवारी सहित अन्य शिक्षकों ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. पुरस्कार वितरण के दौरान विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास स्पष्ट झलक रहा था. मौके पर विद्यालय के निदेशक नृपेंद्र महतो ने कहा कि खेलकूद शिक्षा का एक अभिन्न अंग है. खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक मजबूती भी प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत स्वाभाविक है, पर उससे भी अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना है. इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अनुशासन, टीमवर्क, धैर्य और विनम्रता का शानदार प्रदर्शन किया. खेल हमें परिश्रम करने, लक्ष्य निर्धारित करने और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. प्राचार्य प्रशांत तिवारी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है.

प्रतियोगिता के परिणाम

सीनियर बालक वर्ग

100 मीटर दौड़ : प्रथम रवि बिरहोर, द्वितीय नारायण बोदरा, तृतीय सोनाराम बिरहोर

200 मीटर दौड़ : प्रथम नारायण बोदरा, द्वितीय सोनाराम बिरहोर, तृतीय पातोर कोड़ाह

400 मीटर दौड़ : प्रथम सोंटू पहाड़िया, द्वितीय समीर मुर्मू, तृतीय हरेंद्र गागराई

800 मीटर दौड़ : प्रथम सोमनाथ पूर्ति, द्वितीय सोंटू पहाड़िया, तृतीय बुंटू बिरहोर

1500 मीटर दौड़ : प्रथम नारायण बोदरा, द्वितीय सुनील पहाड़िया, तृतीय समीर मुर्मू

जूनियर बालक वर्ग

100 मीटर दौड़ : प्रथम साहिल नायक, द्वितीय अभिषेक पाड़ेया, तृतीय मिचराय जियो

200 मीटर दौड़ : प्रथम रोशन महतो, द्वितीय आकाश अंगरिया, तृतीय सुमित बिरुली

400 मीटर दौड़ : प्रथम साहिल दोंगो, द्वितीय मिचराय तियू, तृतीय अनिल तियू

800 मीटर दौड़ : प्रथम अभिषेक पाड़ेया, द्वितीय साहिल नायक, तृतीय अविनाश महतो

1500 मीटर दौड़ : प्रथम अभिषेक पाड़ेया, द्वितीय साहिल दोंगो, तृतीय साहिल नायक

सीनियर बालिका वर्ग

100 मीटर दौड़ : प्रथम लक्ष्मी जामुदा, द्वितीय नीतिमा जोंको, तृतीय सुषमा महतो

200 मीटर दौड़ : प्रथम लक्ष्मी जामुदा, द्वितीय नंदिता सामड, तृतीय प्रिया महतो

400 मीटर दौड़ : प्रथम दीपांजलि गागराई, द्वितीय सोनी पिंगुवा, तृतीय दीपिका महतो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है