Chaibasa News : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी : गीता कोड़ा

जगन्नाथपुर : केरल इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह संपन्न, रंगारंग सांस्कृतिक का आयोजन

By ATUL PATHAK | December 16, 2025 11:03 PM

जगन्नाथपुर. केरल इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद गीता कोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. समारोह की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत से हुई, जिसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को उत्साहमय बना दिया. विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अनुशासन, खेल भावना और जोश का शानदार प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि गीता कोड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा कि झारखंड में खेल की अपार संभावनाएं हैं और जयपाल सिंह मुंडा व महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों ने स्कूल स्तर से ही अपनी प्रतिभा साबित की थी. उन्होंने बच्चों से बिना झिझक खेलों में भाग लेने की अपील की. मौके पर गीता कोड़ा व अन्य अतिथियों ने विजेता छात्र-छात्राओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया. समारोह में अभिभावक व शिक्षक मौजूद थे.

एथलेटिक्स में अनूप नाग ने जीते तीन स्वर्ण

गुवा. 5वीं झारखंड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 13 से 14 दिसंबर तक जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोट् र्स कॉम्प्लेक्स में हुआ. प्रतियोगिता में सेल गुवा अयस्क खान के कर्मी अनूप नाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता में अनूप नाग ने शॉटपुट में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जेवलिन थ्रो में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया. वहीं, डिस्कस थ्रो में बाजी मारते हुए स्वर्ण पदक जीता और प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा. तीनों स्पर्द्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर अनूप नाग अपनी टीम के चैंपियन बने. उन्हें यह पदक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के हाथों प्रदान किया गया. उनकी इस उपलब्धि से सेल गुवा अयस्क खान के कर्मी सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है