Chaibasa News : कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में स्नेहा, श्रेयसी व सोनी ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

चाईबासा. सीनियर ब्राउन बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित

By ATUL PATHAK | December 7, 2025 11:05 PM

चाईबासा . जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (चाईबासा) की ओर से रविवार को संत जेवियर कल्याण केंद्र में सीनियर ब्राउन बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन हुआ. कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता, कुमीते व शारीरिक परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा भी ली गयी. बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा जेकेएआइ झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक पंकज कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित हुई. इस कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में शहर के विभिन्न स्कूलों के करीब 32 कराटेकारों ने भाग लिया. कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्नेहा सोय, श्रेयसी कुंकल एवं सोनी मछुवा ने किया.

ग्रेडिंग परीक्षा के परिणाम

तृतीय क्यू ब्राउन बेल्ट:

हेमा जामुदा, परिधि बोयपाई, दिव्यानी तिरिया, सलोनी मुंडरी, लक्ष्मी हेंब्रम, श्रेयसी कुंकल, जनिथ गुड़िया, दीपिका सिंह, अंगद शर्मा, सार्थक गुप्ता, प्रेरित प्रियांशु, सिद्धार्थ नंदी प्रज्ञा कुमारी, सत्या संत गागराई, शैलजा चौधरी, हर्ष कालुंडिया, फूलसिंह देवगम, नेहा कश्यप, आद्रिका स्मृति, सोनी मछुआ व अभिज्ञान डे उत्तीर्ण हुए.

द्वितीय क्यू ब्राउन बेल्ट:

गौरव महतो, हर्षिता बिरुली, निर्मला हेंब्रम व वेदिका सहाय उत्तीर्ण हुए.

प्रथम क्यू ब्राउन बेल्ट :

रूबेन हेरेंज, स्नेहा सोय, प्रेम बिरुवा, लॉरेंस पूर्ति व आफसीन फातिमा हुए.

कलर बेल्ट जूनियर :

उत्तीर्ण छात्रों में पंकज पाड़िया, अमृता मुखी, अमृत मुखी स्नेहा प्रजापति, देवेश राम प्रजापति एवं जीत सावैयां शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है