Chaibasa News : जून में छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें, अलग-अलग तिथियों में रहेंगी रद्द
पुरानी पटरियों को नये से बदला जा रहा है.
चक्रधरपुर.
मौसम में बदलाव को देखते हुए रेलवे ने ट्रैक मरम्मत व बदलने के काम में तेजी आयी है. रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थित गम्हरिया-सीनी (अप व डाउन) लाइन पर पुरानी पटरियों को नये से बदला जा रहा है. यह काम ट्रैक रिलेइंग ट्रेन (टीआरटी) मशीन से किया जा रहा है. ट्रैक का काम जून में भी जारी रहेगा. इससे जून माह की अलग-अलग तिथियों में चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.जून की इन तिथियों में रद्द रहेंगी यह एक्सप्रेस ट्रेनें
18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस 3, 10, 17 व 24 जून
18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 5, 12,19 व 26 जून18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून
12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून68003 /68004 टाटा-गुआ-टाटा 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून
68043/ 68044 टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस 4, 11, 18 व 25 जून 18114 बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस 5, 12, 19 व 26 जून
इस्पात रहेगी शॉर्ट टर्मिनेट
12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून को22862 कांटाबांझी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून को
दूसरे रूट से चलेंगी ये ट्रेनें18477 पुरी-योगनगरी ऋर्षिकेष एक्सप्रेस 3, 10, 17 व 24 जून को 18478 योगनगरी ऋर्षिकेष-पुरी उत्कल 1, 8, 15, 22 व 29 जून को (कटक-संबलपुर-झारसुगुड़ा रोड-इब परिवर्तित मार्ग से आवागमन करेगी).
13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 3, 10, 17 व 24 जून को13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार 7, 14, 21 व 28 जून को (कांड्रा-सीनी से आवागमन करेगी). जिससे यह ट्रेन टाटा नहीं जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
