Chaibasa News : नेपाल से छह बच्चों को रेस्क्यू कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा

जिले से 27 बच्चों को भेजा गया था, शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की

By ATUL PATHAK | December 18, 2025 11:27 PM

चाईबासा. मुफ्फसिल (चाईबासा) थाना की पुलिस ने नेपाल के काठमांडू से छह बच्चों को सकुशल बरामद कर गुरुवार को चाईबासा लाया. डीसी व एसपी के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी टीम ने बच्चों को रेस्क्यू कर चाईबासा के रांगामाटी गांव में उनके परिजनों को सौंप दिया. ज्ञात हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले से 27 बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के नाम पर नेपाल ले जाया गया था. 9 दिसंबर, 2025 को चाईबासा के एक परिवार के दो बच्चे भागकर आ गये थे. उसके अगले दिन चार और बच्चे आ गये थे. अबतक 12 बच्चे वापस लौट चुके हैं. बाकी 15 बच्चों के अभिभावकों ने वापस नहीं लाने का आवेदन थाना को दिया है. उक्त जानकारी डीएसपी सह सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को दी.

बच्चों को बहला कर ले जाने के आरोपियों की तलाश जारी:

डीएसपी सह थाना प्रभारी ने बताया कि विशेष टीम ने नेपाल के प्राधिकारी से समन्वय स्थापित कर काठमांडु के भक्तपुर स्थित नामोबुद्धा मेडिटेशन एवं एजुकेशनल संस्थान में रह रहे छह बच्चों को रेस्क्यू किया. बच्चों को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. आरोप है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रांगामाटी के ग्रामीण मुंडा राम जोंको और मटकमहातु (खूंटपानी) निवासी नारायण कांडेयांग ने 11 नवंबर, 2025 को रांगामाटी गांव के 11 बच्चों को षड्यंत्र के तहत बहला फुसलाकर शिक्षा के नाम पर नेपाल (काठमांडू) भेजा था.

नौ दिसंबर, 2025 को दर्ज हुआ था मामला:

इस संबंध में रांगामाटी निवासी सालुका बोयपाई ने 9 दिसंबर, 2025 को अहतु थाना में मामला दर्ज कराया. उन्होंंने रांगामाटी के ग्रामीण मुंडा राम जोंको और मटकमहातु निवासी नारायण कांडेयांग तथा एक अन्य को आरोपी बनाया है. आरोप है कि उनके नाबालिग बेटे समेत अन्य 10 बच्चों को षड्यंत्र के तहत बहला फुसलाकर शिक्षा देने के नाम पर नेपाल में ले जाकर बेच दिया. उन्होंने बच्चों को नेपाल से वापस लेने की गुहार लगायी थी.

छापामारी टीम :

एसडीपीओ बहामन टूटी, सदर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनोद कुमार, थाना के पुअनि मिथुन कुमार, पांड्राशाली ओपी प्रभारी दशरथ जामुदा, चाइल्ड लाइन के मो इमरान शामिल थे.

पुलिस की अपील :

इधर, पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार के अपराध से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर अविलंब नजदीकी थाना, डायल 112 या पुलिस कंट्रोल के मोबाइल नंबर 9508243546 पर सूचना दे सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है