Chaibasa News : नोवामुंडी : पेनाल्टी शूटआउट में सिंकु ब्रदर्स बना चैंपियन
बड़ापासया पंचायत के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र डुमरजोहा गांव में सरना स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता
नोवामुंडी.
बड़ापासया पंचायत के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र डुमरजोहा गांव में सरना स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता ने ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच दिया. फाइनल मुकाबले में सिंकु स्टार और सिंकु ब्रदर्स के बीच मुबाबला देखने को मिला.
निर्धारित समय तक मैच गोलरहित रहा, जिसके बाद परिणाम पेनाल्टी शूटआउट से तय हुआ. पेनाल्टी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिंकु ब्रदर्स ने खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को 40000 व उपविजेता जिंगीलता टीम को 25,000 रुपये नकद का पुरस्कार मिला. ‘द माफिया’ और चौथी टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 7000 रुपये की राशि दी गयी. पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर दिखा. मैदान में जुटी भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और पूरे माहौल को उत्साहपूर्ण बनाया. दर्शकों की तालियों और नारों से मैदान गूंजती रही. आयोजन की सफलता में क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों की अथक मेहनत सराहनीय रही, जिन्होंने गांव के सीमित संसाधनों के बावजूद प्रतियोगिता को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
