Chaibasa News : 30 अक्तूबर से पोड़ाहाट स्टेडियम में होगा श्रीमद् भागवत कथा
चक्रधरपुर में श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां जोरों पर
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर में इस वर्ष भव्य श्री श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जायेगा. यह धार्मिक अनुष्ठान आगामी 30 अक्तूबर से 5 नवंबर तक पोड़ाहाट स्टेडियम, चक्रधरपुर में आयोजित होगा. आयोजन समिति के अनुसार इस पावन कथा सप्ताह के दौरान पूज्य पंडित जीतू दास महाराज कथाव्यास के रूप में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे. वहीं भक्तों को आकर्षित करने के लिए प्रत्येक संध्या 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रसिद्ध कलाकार नाट्य देवराज क्षत्रिय महाराज के निर्देशन में भगवान श्रीकृष्ण लीला का मनमोहक मंचन प्रस्तुत किया जायेगा.मंगलवार को नाट्य श्री देवराज क्षत्रिय महाराज को आयोजन समिति द्वारा इस खास कार्यक्रम में अपनी कला से भक्तों को कृष्ण लीला के दर्शन कराने के लिए आमंत्रित किया गया. समिति के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए नाट्य श्री देवराज क्षत्रिय महाराज ने कहा कि वे चक्रधरपुर आकर भक्तों को कृष्ण लीला के दर्शन करायेंगे. आमंत्रित करने वालों में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह समिति के अध्यक्ष प्रो डॉ नागेश्वर प्रधान, सचिव जयकुमार सिंहदेव, कोषाध्यक्ष भगवती प्रधान, उपाध्यक्ष दिलीप प्रधान, चिंतामणि प्रधान, सत्यप्रकाश कर, वीरकिशोर सिंहदेव, अभिजीत चटर्जी, सरोज प्रधान आदि उपस्थित थे.
कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से होगी :
कार्यक्रम की शुरुआत 30 अक्तूबर की सुबह 8:30 बजे कलश यात्रा से होगी. कथा व्यास पंडित जीतू दास महाराज एवं उनके सहयोगियों द्वारा पूजा-अर्चना के उपरांत श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ करेंगे. हर दिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कथा का आयोजन होगा. इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया जायेगा. वहीं संध्या 6 बजे से लेकर रात्रि 9 तक कथा प्रवचन के साथ-साथ श्रीकृष्ण लीला मंचन और भंडारे का आयोजन होगा. कथा के अंतिम दिन 5 नवंबर को पूर्णाहुति हवन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा. आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस पवित्र साप्ताहिक कथा में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
