Chaibasa News : बड़बिल की ग्रेवाल कंपनी के वीपी के अपहरण में महिला समेत सात गिरफ्तार
रांची के मो सहदाब मुख्य आरोपी, एक साल से बना रहा था अपहरण कि प्लानिंग
बड़बिल.क्योंझर (ओडिशा) जिला की खनिज कंपनी ग्रेवाल मिनरल्स एंड मेटल्स के वाइस प्रेसिडेंट (वीपी) नीमानंद प्रधान के अपहरण मामले में पुलिस ने महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मास्टर माइंड रांची निवासी मोहम्मद सहदाब फरार है. इस संबंध में शनिवार को क्योंझर हेड क्वार्टर में क्योंझर पुलिस ने डीआइजी की उपस्थिति में प्रेस मीट में कई खुलासे किये.पुलिस ने बताया कि नीमानंद प्रधान के अपहरण की साजिश रांची (झारखंड) निवासी मोहम्मद सहदाब उर्फ़ बाबू ने रची. इसमें नीमानंद प्रधान के ड्राइवर मो फ़िरोज़ की अहम भूमिका थी. मो सहदाब और ड्राइवर फिरोज करीब एक साल से नीमानंद प्रधान के अपहरण की योजना बना रहे थे. नीमानंद के साथ ड्राइवर फिरोज खुद का अपहरण करवा कर निर्दोष बना हुआ था.
दो करोड़ की फिरौती मांगी, 60 लाख मिलने पर छोड़ा
सहदाब ने विभिन्न मोबाइल नंबर से कॉल कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. नीमानंद के बेटे से 60 लाख रुपये में फाइनल डील हुआ. घटना के छठे दिन फिरौती राशि मिलने पर अपराधियों ने नीमानंद को छोड़ दिया. उसके बाद पुलिस ने सैकड़ों जगहों पर छापेमारी कर फिरौती की रकम से 50 लाख 90 हजार रुपये बरामद किये.पत्नी के एफआइआर के बाद एसपी ने 12 टीमें बनायीं
इस मामले में 13 फरवरी को नीमानंद की पत्नी की ओर से एफआइआर कराने के बाद क्योंझर पुलिस अलर्ट हो गयी थी. राउरकेला डीआइजी मामले को देख रहे थे. क्योंझर एसपी ने कुल 12 टीमों का गठन कर अन्य दो एडिशनल एसपी को जिम्मेदारी सौंपी थी. इसमें झारखंड एटीएस, बिहार एसटीएफ, रांची सिविल पुलिस और पश्चिम बंगाल की पुलिस की सहायता सहायता ली गयी.ज्ञात हो कि बीते 12 फरवरी की शाम को नीमा नंद प्रधान ड्राइवर मो फिरोज की गाड़ी से कार्यालय से निकले थे. पहले से तय प्लान के अनुसार, कुछ दूर जाने पर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. अन्य तीन अपराधी गाड़ी में बैठ गये. अपराधियों ने बंदूक के दम पर नीमानंद का अपहरण कर लिया. नीमानंद प्रधान के निजी ड्राइवर की तबीयत खराब होने का लाभ उठाकर ड्राइवर मो फिरोज ने अपहरण कराया.
गिरफ्तार आरोपी
1. मो फ़िरोज़ (50), बड़बिल (ओडिशा)2. सरफराज अंसारी(45), तुलसी चौक, रांची (झारखंड)3. भूधेंद्र नाथ सिन्हा उर्फ़ सिन्हा (55), डोरंडा, रांची (कोलकाता का मूल निवासी)
4. राजेंद्र पासवान(53), मेकॉन कॉलोनी, रांची (बिहार का निवासी)5. जमील अख्तर (48), हिंदपीढ़ी, रांची6. फरहा परबीन (50), कांके, रांची (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम निवासी)7. सादाब नौबहर (46), चक्रधरपुर वार्ड संख्या 19 निवासी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
