Chaibasa News : अग्निवीर में शामिल होकर देश की सेवा करें युवा : कर्नल रावत
जेएलएन कॉलेज में अग्निवीर भर्ती जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
चक्रधरपुर.
जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में मंगलवार को 10वीं यूपी बटालियन एनसीसी एवं आर्मी रिक्रूटमेंट विभाग पटना की ओर से अग्निवीर भर्ती जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को अग्निवीर योजना, भर्ती प्रक्रिया तथा सशस्त्र बलों में उपलब्ध करियर संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता 10वीं यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एएस रावत ने की. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना न केवल युवाओं को चार वर्षों के लिए भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा का अवसर प्रदान करती है, बल्कि यह अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और तकनीकी दक्षता जैसे गुणों को विकसित करने में भी सहायक है. कर्नल रावत ने युवाओं से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और देश सेवा की दिशा में अग्रसर होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अनुशासन और निरंतर अभ्यास सफलता की कुंजी है.
इसके बाद सूबेदार मेजर ने अग्निवीर योजना की रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित युवाओं को चार वर्ष तक सैन्य सेवाओं में प्रशिक्षित किया जाता है. जहां वे विभिन्न ऑपरेशनल, तकनीकी और प्रशासनिक गतिविधियों में अनुभव प्राप्त करते हैं. सेवा अवधि पूर्ण होने के बाद योग्य अग्निवीरों को नियमित कैडर में शामिल होने का भी अवसर मिल सकता है. जबकि अन्य क्षेत्रों में भी उनके लिए रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध होते हैं. कार्यक्रम में रिक्रूटमेंट विभाग बरेली से आए हवलदार अनिल कुमार ने छात्रों को भर्ती प्रक्रिया, शारीरिक मानकों, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के बारे में जानकारी विस्तार से दी. कार्यक्रम में डॉ श्रीनिवास कुमार प्रो अरुण कुमार, प्रो मेरेनिला हांसदा, प्रो. नजरुल इस्लाम, प्रधान लिपिक पंकज प्रधान, भवानी मिश्रा सहित छात्र उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
